पेट की गैस और अपच का तुरंत इलाज करने के 5 घरेलू नुस्खे!

अजवाइन और काला नमक

अजवाइन और काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ लें। गैस और अपच से तुरंत आराम मिलता है।

1

सौंफ और अदरक की चाय

खाने के बाद सौंफ और अदरक की चाय पीने से पाचन बेहतर होता है।

2

दही और काला नमक

1 कटोरी दही में चुटकीभर काला नमक मिलाकर खाएं। पाचन दुरुस्त होगा और गैस नहीं बनेगी।

3

नींबू और गर्म पानी

सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से गैस और अपच से राहत मिलती है।

4

त्रिफला चूर्ण

रात में 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी से लें। कब्ज और अपच से छुटकारा मिलेगा।

5